रेवाड़ी, 25 अप्रैल (निस)
सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मोबाइल शॉप के कर्मचारी चौकी नंबर-2 निवासी तिलकराज को बीती देर शाम रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं इस कर्मचारी को इंजेक्शन देने वाले एक नामी अस्पताल के कर्मचारी राहुल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिलकराज ने इंजेक्शन को 23 हजार रुपये में बेचा था।
जांचकर्ता ने बताया कि गुरुग्राम के ड्रग कंट्रोलर अमनदीप चौहान की तरफ से दी एक शिकायत देकर बताया है कि गुडग़ांव सीएम फ्लाइंग को एक गुप्त सूचना मिली थी कि जिसमें रेवाड़ी में एक मोबाइल की दुकान चलाने वाला कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध तरीके से बिक्री कर रहा है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरोपी तिलकराज को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी से खरीदा हुआ इंजेक्शन भी बरामद कर लिया गया है।