अम्बाला शहर (हप्र):
सितंबर महीने की पहली तारीख से कोरोना द्वारा जान लेने का सिलसिला आज भी थमा नहीं है। आज भी जिला में एक पुरुष और एक महिला की जान कोरोना के कारण चली गई। इसके अलावा कोरोना ने 188 नये लोगों को संक्रमित करने का काम किया है। आज 90 उपचाराधीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जिला में अब कोरोना के कारण संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढक़र 4773 हो गई और अब कोरोना एक्टिव मामले बढक़र 884 हो चुके हैं जिसके बाद औसत कोरोना मृत्यु दर 0.93 प्रतिशत हो गई है जबकि रिकवरी रेट 80.54 प्रतिशत रह गई है। आज कोरोना महामारी ने अम्बाला शहर के बलदेवनगर के रहने वाले 87 वर्षीय बुजुर्ग की जान ली। उनका शहर के मिशन अस्पताल में उपचार चल रहा था। वह शुगर और उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीडि़त भी थे। इसी प्रकार अम्बाला छावनी खटीक मंडी की 71- वर्षीय एक महिला को कोरोना संक्रमण के कारण जान से हाथ धोना पड़ा, वह फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त थी। आज सामने आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से से अम्बाला सिटी में सर्वाधिक 94, अम्बाला छावनी में 49, चौड़मस्तपुर क्षेत्र में 18, नारायणगढ़ क्षेत्र से 8, शहजादपुर से 4, बराड़ा से 3 तथा मुलाना क्षेत्र से 12 लोग शामिल हैं। आज 2 मौतें हो जाने के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढक़र 45 हो गई है। इनमें से 3 वशिष्ट नगर, 3 सुभाष पार्क, 2 कच्चा बाजार, 4 पंजाबी बाग, 10 काजीवाड़ा, 3 जग्गी गार्डन, 4 नदी मोहल्ला, 10 मॉडल टाउन, 3 सेक्टर-8, 4 प्रीत नगर, 4 महेश नगर, 2 गोविन्द नगर, 3 कुमार मंडी, 2 काकरू, 2 सेक्टर-9, 2 सेक्टर-7, 2 सोनिया कॉलोनी, 5 बलदेव नगर, 3 जग्गी कॉलोनी, 2 दोखंबा चौक व शेष अन्य इलाकों से है। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि आज तक जिला में 69384 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।