पानीपत (एस) :
समालखा के पैराडाइज स्कूल में ग्राम सचिव के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने पहले 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने अब दो आरोपियों दीपक कुमार ठाकुर और देशबंधू को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक ने पेपर लीक करने वाले गिरोह के आरोपियों को वॉकी-टॉकी सैट आदि उपलब्ध करवाया और देशबंधू पर स्कूल व कॉलेज मालिक के साथ मिलकर ग्राम सचिव का पेपर लीक करवाने का आरोप है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत मे पेश करके रिमांड पर लिया है। पानीपत पुलिस ने सबसे पहले पेपर वाले दिन 10 जनवरी को पैराडाइज स्कूल के संचालक जगदीप निवासी गढ़ी केवल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था और उसके उपरांत उसी दिन देर रात को 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसआईटी ने आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर 13 जनवरी को स्कूल संचालक जगदीप की पत्नी निशा सहित संगीता व सीमा और एक अन्य आरोपी जगपाल को गिरफ्तार किया था।