नूंह/मेवात, 8 दिसंबर (निस)
अलवर मार्ग पर गांव मालब के नजदीक पेट्रोल पंप के समीप सीएनजी टैंपों को तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायल हैं। घायलों में 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सदर थाने के पीपी आकेड़ा प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में हसीन (25), साकिर (25) की मौत हो गई। जबकि 4 घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज मेें दाखिल कराया गया, जहां 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी फरार है।
उधर, एक अन्य मामले में पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव डूंगेजा निवासी शाहरूख को पुन्हाना के पास पेट्रोल पम्प के नजदीक एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।