पानीपत (निस) :
पानीपत के वार्ड नंबर 5 से जिला परिषद के निवर्तमान पार्षद सतनारायण शर्मा के गांव नौल्था स्थित कार्यालय से 2 लाख रुपए चोरी हो गये। जिला पार्षद के भाई बालमुनि निवासी गांव नौल्था की शिकायत पर थाना इसराना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में बालमुनि ने बताया कि उसके भाई निवर्तमान जिला पार्षद सतनारायण शर्मा का गांव नौल्था में कार्यालय है और वे वहां पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं। उसने बताया कि उन्होंने कार्यालय के बैड में बने लॉकर में करीब 10 दिन पहले दो लाख रुपए रखे थे, लेकिन लॉकर की एक चाबी गुम हो गई। उन्होंने मंगलवार को जब बैड में बना लॉकर खोला तो रुपये गायब मिले। पुलिस ने जिला पार्षद के भाई बालमुनि की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।