कुरुक्षेत्र, 19 अगस्त (हप्र)
कुरुक्षेत्र में अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटीपीसीआर और रेपिड एंटिजन के कुल 1264 सैम्पल लिए गए है, जिनमें आरटीपीसीआर के 1174 व रेपिड एंटिजन के 90 सैम्पल शामिल है। वीरवार को 2 व्यक्तियों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र का रिकवरी रेट 98.35 पर है।
कैथल में मिला एक मरीज
कैथल (हप्र) : कैथल में बृहस्पतिवार को एक नया कोरोना केस सामने आया है जबकि एक व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है। अब जिले में कोरोना के 2 एक्टिव केस बचे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिलेका रिकवरी रेट 96.9 प्रतिशत है। पॉजिटिव रेट 3.5 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 3 प्रतिशत है।