फरीदाबाद, 23 अगस्त (हप्र)
फरीदाबाद में कोरोना की चपेट में आने से 2 बुजुर्गाें की मौत हो गई। महामारी से अब तक जिले में 162 लोगों की जान जा चुकी है। आज जिले में 98 नये संक्रमित आए और 79 लोगों ने कोरोना को मात दी।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज जवाहर कालोनी निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति तथा राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना व अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई। आज गांधी कालोनी, सेक्टर-30, इंदिरा नगर, एनएच-4, सेक्टर-17, सेक्टर-4, मंझावली, सेक्टर-8, सेक्टर-84, सेक्टर-32, सेक्टर-80, सेक्टर-34, सुभाष कालोनी, सेक्टर-81, भगत सिंह कालोनी, सेक्टर-88, सेक्टर-86, अशोका एन्क्लेव, तिगांव, सेक्टर-9 से एक-एक मरीज आए हैं। सेक्टर-46, सेक्टर-7, सेक्टर-19, सैनिक कालोनी, एनआईटी-5, सेक्टर-75 से 3-3 मरीज आए हैं। सेक्टर-20, एनएच-2, सेहतपुर, सेक्टर-37, सेक्टर-76, बड़ौली, खेड़ी कलां से 2-2 केस आए हैं। सेक्टर-21, सेक्टर-16, डबुआ कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद, अमर नगर से 4-4 मामले आए है। सेक्टर-31, एनआईटी-एक से 6-6 और संजय कालोनी से 7, एनआईटी-3 से 5 और अन्य इलाकों से 2 मरीज शामिल है। 79 रोगियों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 11723 है। अब तक 10858 मरीज ठीक हो चुके हैं। 703 एक्टिव केस हैं।
रेवाड़ी में एक की मौत, 45 और चपेट में 52 ने जीती जंग
रेवाड़ी (निस) : जिले में रविवार को 45 नये लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। जिले में संक्रमित लोगों की संख्या अब 2956 हो गई है। 52 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। ऐसे लोगों की संख्या 2510 हो गई है। एक्टिव केस 430 हैं। आज कोरोना से शहर के शक्तिनगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसके साथ ही जिले में मरने वालों का आंकड़ा 17 पहुंच गया है। सीएमओ सुशील माही ने बताया कि नये केसों में 22 रेवाड़ी शहर, 21 बावल तथा एक-एक लिसाना व चिरहाड़ा से संबंधित हैं। आज डेंटल सर्जन डा. इंद्रजीत यादव की टीम द्वारा नागरिक अस्पताल में 35 सैंपल लिए गये।
सिरसा में 36 को महामारी, 8 स्वस्थ
सिरसा (निस) : जिला में रविवार को कोरोना के 36 केस आए। कुल संक्रमित 987 हो चुके हंै। 494 केस एक्टिव हैं। आज 8 मरीज ठीक भी हुए। सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि आज 4 अनाज मंडी, 4 रानियां से, एक भडोलियावाली, तीन डबवाली, एक कालांवाली व अन्य सिरसा से केस आए हैं। अब तक कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिसार में 96 पॉजिटिव, 20 डिस्चार्ज
हिसार (हप्र) : हिसार में रविवार को 96 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही हिसार में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1647 हो गई। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 28 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट 79.17 प्रतिशत हो गया। अब हिसार में 378 एक्टिव केस हैं और 1265 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 13 की मौत हो चुकी है। उधर, 5 माह से कोरोना महामारी में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भूमिका अदाकर रहे स्वास्थ्य विभाग के जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया को रविवार को श्री राधा कृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पूनिया ने जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरण, कूड़ा निष्पादन, कोविड मरीजों के घरों का सेनेटाइजेशन और अन्य प्रकार की जरूरी वस्तुओं का वितरण किया।
महेंद्रगढ़ में 27 नये केस, 30 ठीक
नारनौल (हप्र) : जिले में रविवार को कोरोना के 27 नये केस आए। इसके सथ ही पॉजिटिव की कुल संख्या 1391 हो गई है। 421 केस एक्टिव हैं। आज 30 मरीज ठीक भी हुए। आज गांव शेखपुरा में 6, भूषण में एक, मोहनपुर में 4, सतनाली में एक, दौंगड़ा अहीर में 3, अटेली मंडी में एक व अन्य केस नारनौल के विभिन्न मोहल्लों व वार्डाें से आए।
जींद में 21 मामले
जींद (हप्र) : जींद जिले में रविवार को कोरोना के 21 केस आये। अब जिले में कुल 531 पॉजिटिव हो गए हैं। फिलहाल 164 एक्टिव केस हैं। आज जुलाना क्षेत्र के गांव शादीपुर से 2, रामराये गांव से 2, जींद शहर से 2, गांव टिटोखेड़ी से एक, सफीदों से एक, गांव बुआना से एक, गांव किनाना से एक, गांव खोखरी से एक, अलेवा से एक, गांव दुड़ाना से एक, गांव उझाना से 5 मामले आए हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. पालेराम के अनुसार पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
पलवल में 13 को महामारी
पलवल (हप्र) : जिले में रविवार को कोरोना के 13 नये मामले आए। इसके बाद जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 1395 पहुंच गई है। आज 25 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि अबतक 1289 मरीज ठीक हो चुके हैं। 11 की मौत हो चुकी है। जिले में अबतक कुल 26966 लोग निगरानी में आ चुके हैं, जिनमें से 15211 की निगरानी अवधि पूरी हो चुकी है। अभी 25 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं।