यमुनानगर, 20 जनवरी(हप्र)
यमुनानगर में कोरोना से 18 वर्षीय युवक सहित दो की मौत हो गई जबकि 10 नए मामले सामने आए हैं। जिला सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया की हरबंसपुरा यमुनानगर के रहने वाले 18 वर्षीय युवक को पिछले दिनों ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसे और भी दिक्कते थीं। वही 69 वर्षीय सेक्टर 17 हूडा निवासी व्यक्ति कि मोहाली फॉर्टिस अस्पताल में कोरोना के चलते मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिला यमुनानगर में कोविड-19 का रिकवरी रेट 96.64 प्रतिशत हो गया है। आज 5 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
पानीपत में 5 नये केस, 4 डिस्चार्ज
सोनीपत (हप्र) : बुधवार को पानीपत में कोरोना के पांच नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। नये केस थर्मल कॉलोनी, धूप सिंह नगर, देशराज कॉलोनी, डाहर और एल्डिगो से मिले हैं। सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि 482 लोगों के सैंपल आज लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है।
सिरसा में 3 और संक्रमित मिले, 5 हुए स्वस्थ
सिरसा (निस) : जिला में बुधवार को कोरोना के 3 नए केस आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8035 हो गई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि बुधवार को जिला में मिले संक्रमितों में सिरसा शहर से एक, डबवाली से एक और रानियां से एक केस शामिल है। वहीं 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला में रिकवरी रेट 97.97 प्रतिशत है।
सिरसा (निस) : सिरसा में कोरोना वैक्सीन कोवि शिल्ड लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। लोगों में इस वैक्सीन को लगाने के प्रति भ्रम, भ्रांतिया और भय दूर करने के लिए शहरभर के डॉक्टर्स स्वयं वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। आईएमए सिरसा की प्रधान डॉ. अर्चना अग्रवाल ने बताया कि सिरसा के सिविल अस्पताल, संजीवनी अस्पताल व तोमर नर्सिंग होम में बनाए गए वैक्सिनेशन केन्द्र में सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार, स्वयं आईएमए प्रधान डॉ. अर्चना अग्रवाल, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण, डॉ. जी.के. अग्रवाल, डॉ. वाई.के. चौधरी सहित कुल 30 डॉक्टर्स ने वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने कहा कि भारत में निर्मित कोवि शील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।