पलवल,1 मई (हप्र)
दो स्थानों पर हई सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्ची व एक महिला की मौत हो गई।
कल्याण एन्क्लेव निवासी गीताराम मजदूरी करता है। वह प्रकाश विहार कॉलोनी से सामान लेकर अपने घर लौटकर जा रहा था। उसके साथ उसकी 12 वर्षीय बेटी कुंती भी मौजूद थी। जब वे चौपाल रेस्टोरेंट के सामने बने फ्लाईओवर को क्रॉस करने लगे तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी बेटी कुंती को टक्कर मार दी। कुंती फ्लाईओवर से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई, बाद में उसकी मौत हो गई। पिता की शिकायत पर अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
वहीं, दूसरे मामले में इस्लामाबाद निवासी सुभाष अपनी पत्नी रूपा के साथ सोहना रोड पर सरकारी अस्पताल के साथ-साथ पैदल चलकर सचिन अस्पताल जा रहा था। उसी दौरान कैंटर ने उसकी पत्नी रूपा में टक्कर मार दी। वह घायलावस्था में अपनी पत्नी को जिला नागरिक अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।