फतेहाबाद, 6 दिसंबर (निस)
जिला पार्षद कामरेड रामचंद्र सहनाल व जिला पार्षद रामदास टिब्बी ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी जिला उपायुक्त को भेजी है। इन जिला पार्षदों ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण पूरे देश का किसान, महिलाएं पिछले 4 माह से आंदोलन कर रही हैं। 27 नवंबर से टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ पर लगातार इस आंदोलन में बैठे रामचंद्र सहनाल व जिला पार्षद रामदास टिब्बी जनता को इस आंदोलन में शामिल कर रहे हैं तथा खुद दोनों भी उसी दिन से इस आंदोलन में धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विरोधी कानूनों को तुरंत रद्द किया जाए और बिजली निजीकरण पर रोक लगाई जाए क्योंकि इससे केवल किसान का रोजगार ही खत्म नहीं होगा बल्कि इससे आम जनता भी प्रभावित होगी।
उन्होंने कहा कि जब जनतंत्र की किसी भी प्रकार की बात नहीं सुनी जा रही तो हमारे लिए जिला पार्षदों जैसे पदों पर बने रहना उचित नहीं है।