फरीदाबाद (हप्र) :
फरीदाबाद में कोरोना का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को जिले में एक महिला सहित 2 लोगों की कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों की वजह से मौत हो गई। वहीं 281 नये पॉजिटिव विभिन्न स्थानों से आए हैं जबकि 205 रोगी कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
शास्त्री कालोनी ओल्ड फरीदाबाद निवासी 65 वर्षीय महिला तथा सैक्टर-30 निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों की वजह से मौत हो गई। नगर निगम की टीम ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कोविड-19 के तहत किया है। वहीं 281 नए संक्रमित आए है। यह संक्रमित क्रमश: डबुआ कालोनी, फिरोजपुर, सैक्टर-21, सरस्वती कालोनी, एसजीएम नगर, प्याला, भूड़ कालोनी, न्यू जनता कालोनी, ग्रीन फील्ड कालोनी, चार्मवुड विलेज, अनंगपुर, एसी नगर, एनआईटी-5, सैक्टर-29, तिगांव, इन्द्रा नगर, भगत सिंह कालोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए है। वहीं 205 लोगों ने एक कोरोना संक्रमण को मात दी है।