पलवल, 24 अक्तूबर (हप्र)
जिले में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर 2 युवकों के शव बरामद हुए हैं। पहला शव गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव दहलाका व दूसरा कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनाज मंडी में बरामद हुए। पुलिस ने दोनों मामलों में हत्या का केस दर्ज किया है।
गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धतीर पुलिस चौकी में एएसआइ वीरेंद्र ने बताया कि गांव छज्जूनगर निवासी लखवीर उर्फ लक्खो ने बताया कि उनका पुत्र प्रदीप 20 अक्तूबर को बाइक पर अपनी बहन सविता को उसकी ससुराल छोड़ने गांव जौरासी गया हुआ था। शुक्रवार को वह बहन की ससुराल से अपने गांव आने के लिए निकला था तथा वापस सोहना में विकास के पास रुका लेकिन वहां से वह लापता हो गया। शुक्रवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि प्रदीप की हत्या कर शव को गांव देहलाका के जंगल में झाड़ियों में डाल दिया है, जिसे पुलिस ने पलवल के नागरिक अस्पताल में रखा है। अस्पताल में प्रदीप के शव की पहचान कर ली, उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। लखवीर ने शिकायत में कहा है कि जमीन के विवाद में उसके पुत्र की हत्या गांव जैंदापुर निवासी सिंगराम, इंदर, रॉकी, बबीता, गांव छज्जूनगर निवासी मनोज, कृष्ण, राहुल, भगत सिंह, कमल सिंह व हाजीपुर सोहना निवासी नेपाल डीलर ने की है।