बल्लभगढ़, 29 अगस्त (निस)
लॉकडाउन के दौरान मुजैड़ी ग्राम पंचायत द्वारा 2.32 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराने में हुए गड़बड़झाले की परतें खुलने लगी हैं। पंचायत द्वारा बिजली से संबंधित कराए गए काम में ही 45 लाख 68 हजार 40 रुपये की गड़बड़ी सामने आ गई है। इसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त यशपाल यादव को भेज दी गई है। अभी गांव में बाकी सिविल कार्य की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इस काम के लिए विभाग के दो एसडीओ व चार जेई लगे हुए हैं।
अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि गड़बड़ी की आशंका के चलते ही गांव की सरपंच रानी ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। बता दें ग्राम पंचायत ने बिना जिला उपायुक्त की अनुमति के लॉकडाउन के दौरान 2.32 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च करने का दावा किया है। मुजैड़ी गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले गांव निवासी सुंदर सिंह का आरोप है कि पंचायत द्वारा खर्च को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है।
पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता सुदेश गिल का कहना है कि पंचायत विभाग ने जो बिल बनाकर दिए हैं, उनमें काफी फर्क है। 45 लाख 68 हजार 40 रुपये की गड़बडी सामने आ चुकी है। मंगलवार तक बाकी सिविल कार्यों की रिपोर्ट भी जिला उपायुक्त यशपाल यादव के पास भेज देंगे। इसके बाद जिला उपायुक्त तय करेंगे कि क्या कार्रवाई की जानी है। वहीं बताया जा रहा है कि घोटाले की जांच से पहले ही महिला सरपंच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशासन की ओर से जांच जारी है।