कैथल (हप्र)
तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने हादसे के आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव आंहु निवासी डिंपल ने बताया कि उसका भाई संजीव अपनी बीमार पत्नी नेहा और बेटे अर्णव के साथ डाचर सीएचसी में दवाई दिलवाने जा रहा था। रसीना की तरफ आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने संजीव की मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी। जिससे वे तीनों नीचे गिर गये। हादसे के बाद तीनों बाइक सवार भाग गये। डिंपल ने संजीव, उसकी पत्नी और बच्चे को संभाला। वह अपने भाई संजीव को लेकर सीएचसी रसीना लेकर गया। वहां से संजीव को कैथल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एएसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।