रेवाड़ी, 2 मार्च (निस)
हथियार दिखाकर स्क्रैप व्यापारी का अपहरण कर 2.90 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इनकी पहचान गांव माजरा निवासी अरुण व राहुल के रूप में हुई है।
कुंड चौकी पुलिस के जांचकर्ता अधिकारी ने बताया कि गांव बलवाड़ी निवासी शंकर सिंह गुरुग्राम की फैक्ट्रियों में स्क्रैप उठाने का कार्य करता है। 25 फरवरी को शंकर के दोस्त अरुण, सुजीत फौजी व राहुल व एक अन्य साथी अशोक उसकी कार में सवार हुए और गांव माजरा में जोरावर के घर ले आए। यहां सुजीत ने शंकर से पिस्तौल दिखाकर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। शंकर ने कुल 2.90 लाख रुपये मंगवाकर उन्हें अदा किए। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कातिलाना हमले के 2 आरोपी काबू
शहर के नालबंदा मोहल्ले में दुकान पर बैठे दो भाइयों कविदत्त व नरोत्तम सैनी पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में मंगलवार को 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहल्ला बास सिताबराय निवासी सुनील व दिनेश के रूप में हुई है। सोमवार को की गई वारदात में घायल दोनों भाई अभी भी ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन हैं। शहर थाना पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी कविदत्त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इनका एक साथी अभी भी फरार है। तीसरे आरोपी की महेन्द्र उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है।