कनीना, 20 मई (निस)
गांव झाड़ली में मंगलवार रात फौजी का मर्डर करने वाले 7 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एसडीजेएम मोनिका सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। जहां मृतक के साले संदीप वासी सोंहासरा व उसके साथी अजीत भावठड़ी, राजस्थान को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अन्य व्यक्तियों अनूप सोहासरा, सुनील उर्फ भीमसिंह दादरी, जतिन व रोहित बुडीन को जिला जेल नसीबपुर में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा मृतक की पत्नी मनीषा को झज्जर जेल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मृतक फौजी संदीप व उसकी पत्नी मनीषा के मध्य पिछले समय से वैचारिक मतभेद बने हुये थे। कई बार उन्हें समझाया भी गया था। संदीप की ड्यूटी मेरठ में थी जहां से वह 15 दिन की छुट्टी पर आया था। मंगलवार शाम उनमें पुन: तकरार हुई थी।