रोहतक, 7 नवंबर (निस)
पुलिस ने जींद रोड टी-प्वाइंट पुल के पास हथियार के बल पर व्यापारी से गाड़ी लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपियों से छीनी हुई गाड़ी व करीब साढ़े तेरह लाख रुपये कीमत का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि मूल रूप से यूपी के गांव सैजना और इस समय लाखनमाजरा में रहने वाले निसार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह बाल खरीदने व बेचने का काम करता है। जब वह अपने भाई ईसरार के साथ यूपी से गाड़ी में करीब तीन क्विंटल बाल भरकर वापस लाखनमाजरा आ रहा था, तभी गांव भगवतीपुर के आगे पेट्रोल पंप के पास आरोपियों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया। गाड़ी में सवार चार अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए गाड़ी से नीचे उतरे व निसार के सिर पर पिस्तौल लगा दी और गाड़ी की चाबी छीनने लगे। विरोध करने पर एक युवक ने निसार के पैर पर चाकू मारा और सिर पर डंडे से वार कर घायल कर दिया और गाड़ी को माल सहित लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद सादाब उर्फ सोनू निवासी अनुप नगर गन्नौर जिला सोनीपत व ईशरार निवासी सहजना जिला सम्बल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।