पानीपत, 13 जून (निस)
पानीपत पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने दो आरोपियों को करीब 4 लाख रुपये की कीमत के 37 किलो गांजा के साथ चौटाला रोड से पकड़ा है। दोनों आरोपियों की पहचान आसिफ निवासी मेरठ व वाजिद निवासी कैराना, यूपी के रूप में हुई है। वहीं, पकड़े गये आरोपी यूपी से गांजा की तस्करी करके यहां आसपास के क्षेत्रों में बेचने के लिये लेकर आ रहे थे। एंटी सैल के इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया की दोनों आरोपियों को शनिवार की देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर चौटाला रोड पर नाकाबंदी करके गांजा सहित काबू किया है। वहीं, पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने कार की तलाशी ली तो करीब 4 लाख रूपये कीमत का 37 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 29 पुलिस थाना में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया और रविवार को अदालत में पेश किया तो आसिफ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया जबकि वाजिद को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।