चंडीगढ़, 2 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1861 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को दी गई सूचना के अनुसार राज्य में अब कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 294270 हो गई है।
वहीं इस अवधि में 10 लोगों की मौत हुई है। फरवरी माह में एक्टिव मरीज 800 के करीब ही थे। राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.08 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 95.18 फीसदी है। गुरुग्राम में शुक्रवार को 398 नए केस सामने आए। वहीं करनाल में 261 नए केस मिले हैं, पंचकूला में 296 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।