करनाल, 4 अप्रैल (हप्र)
करनाल जिला में रविवार को कोरोना के 185 नये केस पॉजिटिव पाए गए हैं और 90 मरीज ठीक हुए हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 272994 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए। इनमें से 255610 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 15390 मामले पॉजिटिव आए हैं।