जींद (हप्र) :
जिला में डेंगू पॉजिटिव के मामले लगातार सामने रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी 17 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। नोडल अधिकारी डा. तीर्थ बागड़ी ने बताया कि आज जिला वास्थय विभाग ने डेंगू के 53 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 16 केस पॉजिटिव मिले हैं, उनमें 9 केस जींद शहर से हैं जबकि एक-एक केस सुंदरपुर, बोहतवाला, लखमीरवाला, हैबतपुर, शाहपुर, शीला खेड़ी व लोन गांव से है। उन्होंने बताया कि इनके अतिरक्ति जिले से संबंधित एक डेंगू केस पॉजिटिव होने की सूचना फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हुई है, जो कालवन गांव से है। उन्होंने बताया कि जींद के नागरिक अस्पताल में डेंगू के 7 मरीज उपचाराधीन हैं।