जींद, 26 अगस्त (हप्र)
जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 17 नये केस मिले हैं। इसी के साथ जिला में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 579 हो गया। जबकि एक्टिव केस की संंख्या 162 पर पहुंच गई। बुधवार को पूरानी अनाजमंडी, खांडा गांव, नरवाना, बधान, रोहतक रोड, बीबीपुर, अर्बन इस्टेट, रघुबीर स्वरूप कालोनी, आर्य स्कूल रोड से 5 नये केस आये। इसके अलावा अलेवा, सफीदों, कोर्ट काम्पलैक्स सफीदों से 2 नये केस सामने आये।