हिसार, 28 सितंबर (हप्र)
3 कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान संगठन एकजुट होना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को 17 किसान संगठनों की एक बैठक नई अनाज मंडी में हुई। बैठक की अध्यक्षता जयवीर सिंह भट्टी व सूबे सिंह आर्य ने की। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी छह अक्तूबर को सभी सिरसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास का घेराव करेंगे।
इससे पूर्व सिरसा के ही देवीलाल पार्क में एकत्र होकर महासम्मेलन किया जाएगा, जिसमें दुष्यंत व रणजीत सिंह चौटाला पर भाजपा का साथ छोड़ने का दबाव बनाया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक तीनों अध्यादेश रद्द नहीं किए जाते, तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (अ) से सत्यवीर सिंह पूनिया व दिलबाग सिंह हुड्डा, हरियाणा किसान मंच से प्रहलाद भारूखेड़ा, भारतीय किसान संघर्ष समिति से विकास सीसर, किसान संघर्ष समिति हरियाणा से मनदीप रतिया, राष्ट्रीय किसान संगठन से जसवीर भट्टी सहित अन्य किसान नेता मौजूद थे।