फतेहाबाद (निस): जिले में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को जिले में 17 नये केस सामने आए हैं। बुधवार को मिले केसों में शहर का इन्द्रपुरा मोहल्ला हॉटस्पाट बनकर उभरा है। यहां 7 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। जिले में अब कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 590 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने एक अलर्ट के बाद फतेहाबाद के इन्द्रपुरा मोहल्ला में रेंडमली सैम्पल लिए थे। इनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्द्रपुरा में 45 वर्षीय महिला, 61 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय युवती, ओमनिवास स्कूल क्षेत्र में 60-60 साल के दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा फतेहाबाद शहर के अशोक नगर में 23 व 55 साल के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जाखल क्षेत्र के गांव अकांवाली में हैल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिला है।
वहीं गांव करनौली में एक दम्पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फतेहाबाद के गांव सरवरपुर व मताना में आज एक-एक नया केस सामने आया वहीं टोहाना के भाटिया नगर में 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सदर थाना टोहाना में कार्यरत 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।