चंडीगढ़, 7 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 640 नये पॉजिटिव केस मिले। इस अवधि में 39 लोगों की जान गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। सोमवार को एक हजार 674 मरीज ठीक हुए।
पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में 31, फरीदाबाद में 27, सोनीपत में 23, हिसार में 45, अंबाला में 32, करनाल में 37, पानीपत में 11, रोहतक में 15, रेवाड़ी में 26, पंचकूला में 23, कुरुक्षेत्र में 26, यमुनानगर में 59, सिरसा में 55, महेंद्रगढ़ में 12, भिवानी में 52, झज्जर में 13, पलवल में 8, फतेहाबाद में 29, कैथल में 27, जींद में 78, नूंह में 9 तथा चरखी दादरी में 2 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गुरुग्राम व हिसार में 4-4, रेवाड़ी व भिवानी में 3-3, करनाल, रोहतक, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल व जींद में 2-2 तथा नूंह, पलवल, महेंद्रगढ़, पानीपत व अंबाला में एक-एक और व्यक्ति की जान गई। प्रदेश में अब तक 8800 से अधिक की मौत हो चुकी है।
संक्रमण रोकने में आयुर्वेदिक पद्धति बेहतरीन विकल्प : विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में सभी पद्तियों का विशेष योगदान है, लेकिन हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद पद्धति को भी प्राथमिकता के आधार पर अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां एक ओर सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना आवश्यक है। दूसरी ओर शारीरिक क्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक पद्धति भी फायदेमंद सिद्ध हो रही है। हमें आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सलाह से भी काढ़ा या फिर आयुर्वेद दवाओं का उपयोग करते रहना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति के माध्यम से बीमारियों से बचाव और उन्मूलन में सहायता मिलती है।