अम्बाला शहर (हप्र) :
अम्बाला में अब कोरोना की रफ्तार कुछ कुछ थमने लगी है। इसी के चलते जहां मौतों का आंकड़ा अब थमने सा लगा है वहीं नए संक्रमन के मामले भी कम होते जा रहे हैं और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। आज कोरोना से जिला के 5 लोगों की जान चली गई। इस दौरान जहां 158 नए लोगों को संक्रमित हुए वहीं 348 उपचाराधीन मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के अनुसार कोरोना के कारण अब तक जिला के 434 लोगों को मौत हो चुकी है।