Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डाहर की शुगर मिल में लगेंगे एक दर्जन किस्म के फलों के 150 पौधे

बारिश के मौसम में 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य, परिसर में जगह की चिन्हित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में सरकरी शुगर मिल के हर्बल गार्डन में लगे पौधे।  -हप्र
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/हप्र

पानीपत, 23 मई

Advertisement

पानीपत के गांव डाहर में 71 एकड़ में बनी नयी शुगर मिल में बारिश के मौसम में करीब एक दर्जन किस्म के करीब 150 कलमी फलों के पौधे लगाये जायेंगे। जिसमें कई वैरायटियों के आम, अमरूद, जामुन, सेब, नाशपाति, अनार, कटल, शहतूत व संतरा शामिल हैं। मिल में इन फलों की करीब एक दर्जन किस्मों के 150 पौधों समेत करीब 1500 पौधे लगाये जायेंगे। मिल में बारिश के इस मौसम में पौधारोपण करने के लिये अलग-अलग स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार ने बताया कि इस बारिश के मौसम में 1 हजार से 1500 तक पौधे मिल परिसर में लगाये जायंगे और उनमें करीब 1 दर्जन किस्मों के 150 फलों के पौधे शामिल होंगे। हालांकि मिल में हर्बल गार्डन समेत अभी करीब 2500 से ज्यादा पौधे लगे हुए हैं। इनमें से करीब 500 पौधे तो मिल में बनाये गये करीब 1 एकड़ के हर्बल गार्डन में लगाये हुए हैं। हर्बल गार्डन में ज्यादातर जड़ी बूटियों आदि के पौधे लगे हैं और उनमें कुछ अमरूद व नींबू के पौधे भी शामिल हैं। मिल परिसर में फलों के पौधे लगाने से एक तो यहां आने वाले किसानों को फल खाने को मिलेगे और दूसरा पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा।

तीन नर्सरी संचालक करेंगे सहयोग

उद्यान विभाग, पानीपत में 3 किसानों की नर्सरी पंजीकृत है। जिसमें गांव धर्मगढ़ के किसान जितेंद्र मान की रेड डायमंड नर्सरी, महराना के किसान विनोद नांदल की नांदल एग्रो नर्सरी और गांव सींक के किसान शीशपाल मलिक की मलिक नर्सरी शामिल है। तीनों नर्सरियों में कलम चढ़े फलों के पौधे तैयार होते हैं। तीनों नर्सरी संचालक जितेंद्र मान, विनोद नांदल व शीशपाल मलिक किसान हित में शुगर मिल में विभिन्न किस्मों के फलों के पौधे लगाने में निशुल्क सहयोग करेंगे।

Advertisement
×