रेवाड़ी, 25 जून (हप्र)
बावल हल्का के गांव धारण के बीएमडी यूथ क्लब ने 10 मिनट में 150 किसानों के साथ 1200 फलदार पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह जिला के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम बावल संजीव कुमार थे। उनके साथ मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अमन वालिया, आरसीसीआई अध्यक्ष एसएन शर्मा, सचिव अनुराधा, कैल्ड्रिस इंडिया धारूहेड़ा के मुखिया जयदीप, ट्री आई फाउंडेशन से तनवीर, आनन्द कुमार, द ब्लू एंड ग्रीन हॉप के प्रधान पंकज भी थे। एसडीएम ने कहा कि गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में धारण का नाम दर्ज होने से इसका गौरव बढ़ा है और अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि इस मिशन में केल्ड्रीज इंडिया कम्पनी व सभी युवा साथियों व किसानों का अहम योगदान रहा है।