जगाधरी, 18 सितंबर (निस)
सोमवार को दिनदहाड़े बोलेरो में आए बदमाशों ने प्लाईबोर्ड फैक्टरी मालिकों से 15 लाख कैश व सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। जाते से समय बदमाश फैक्टरी मालिकों के दो मोबाइल फोन भी ले गए और एक फोन कुछ दूरी पर फेंक गए। सूचना मिलने पर सदर जगाधरी थाना पुलिस, डीएसपी कंवलजीत, सीआईए-1 व सीआईए-2 की टीम मौके पर पहुंची। सदर जगाधरी पुलिस ने फैक्टरी मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जगाधरी क्षेत्र के गांव खारवन-दादुपुर रोड पर स्थित तिरुपति प्लाईबोर्ड फैक्टरी में सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह वारदात हुई। जैसे ही मालिक अनुज गोयल व अनचित गोयल फैक्टरी पहुंचे तो कुछ ही देर बाद 4 बदमाश भी पहुंच गए। इनमें से एक ने अनुज गोयल पर गन नुमा माउजर तान दिया और कैश देने के लिए कहा। उसने मालिक को कैश न देने पर गोली मारने की कोशिश की। डर के मारे अनचित गोयल ने मेज की दराज में रखा कैश बदमाशों के हवाले कर दिया। इसके बाद बदमाश ने अनचित के गले से सोने की चेन तोड़ ली। वे इन दोनों भाइयों के मोबाइल छीन ले गए। फैक्टरी मालिकों ने बताया कि बदमाश बोलेरो में आए थे। अनुज ने पुलिस को बताया कि बोलेरो पर नंबर नहीं था। सीसीटीवी में बोलेरो दिख रही है। बदमाशों के जाने के बाद फैक्टरी मालिकों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। फैक्टरी मालिक अनुज गोयल और अनचित गोयल ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। जगाधरी सदर थाना प्रभारी कुसुम ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।