चरखी दादरी, 1 अप्रैल (निस)
भारतीय सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। गांव फतेहगढ़ निवासी व्यक्ति की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मधमाधवी निवासी अमित और उसके साथी धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि दोनों ने मिलीभगत कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी शिकायतकर्ता को दिया और रुपये वापस देने में अब आनाकानी कर रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत में गांव फतेहगढ़ निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि मधमाधवी निवासी धर्मपाल ने अपने लड़के नरेंद्र और भतीजे सुनील कुमार को सेना में भर्ती कराने का वादा करके 15 लाख रुपये लिये थे। कुछ दिन बाद आरोपियों ने सत्यापन का झूठा पत्र उनके पास भेजा। इसके चलते उन्होंने पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाई। 2 साल पहले आरोपियों ने उनके पास 153 इंफेंट्री बटालियन टीए का नियुक्ति पत्र भी भेजा और 6 माह में नियुक्ति होने की बात कही।
इसके बाद आरोपी उनके पास अलग-अलग नंबरों से फोन कर जल्द नियुक्ति होने का आश्वासन देते रहे। शिकायतकर्ता ने बताया कि अब आरोपी 15 लाख रुपये देने में आनाकानी कर रहे हैं। बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है।