टोहाना (निस) : पुलिस ने शहर की डांगरा रोड पर स्थित लघु सचिवालय परिसर एवं भाखड़ा नहर किनारे स्थित जैन समाधि अस्पताल के बाहर सड़क से चोरी किए गए 12 मोटरसाइकिलों को गांव गाजूवाला की एक ढाणी से बरामद करने में सफलता हासिल की है। हिसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी युवकों में मंदीप उर्फ मंत्री, मोनू उर्फ बच्ची एवं अनिल शामिल हैं। हिसार में चोरी के मोटरसाइकिल पर घूम रहे युवक को काबू करके जांच की गई तो मोटरसाइकिल चोरी का मिला, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने सचिवालय परिसर को चोरी किए गए 9 मोटरसाइकिल एवं जैन समाधि हस्पताल के बाहर से चोरी किए गए तीन मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं।