बिजेंद्र सिंह/निस
पानीपत, 3 नवंबर
पानीपत में डेंगू बुखार का कहर निरंतर जारी है। पानीपत में बुधवार को 14 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से छह दूसरे जिलों के वासी हैं। डेंगू-वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या व दीपावली को लेकर सीएमओ डा. जितेंद्र कादियान व पीएमओ डा. संजीव ग्रोवर ने बुधवार को इमरजेंसी और बर्न वार्ड का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि आइसीयू, इमरजेंसी और बर्न वार्ड में चार स्टाफ नर्स, तीन चिकित्सकों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। डिप्टी एमएस डा. अमित पोरिया ने बताया कि डेंगू, वायरल, टाइफाइड बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती देख इमरजेंसी वार्ड में सात,बर्न वार्ड में 14, आइसीयू में छह बेड तैयार रखे गए हैं। जबकि डेंगू वार्ड में 10 बिस्तर पहले से हैं। जिला मलेरिया विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर जसमेर सिंह ने बताया कि डेंगू बुखार से ग्रस्त करनाल जिला के तीन, जींद जिला के दो, यूपी का एक डेंगू मरीज पानीपत के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनके अलावा नांगलखेड़ी, सेक्टर-24, सेक्टर-25, सेक्टर-11, गांव महमदपुर, पानीपत और रामायणी चौक के पास रहने वाले मरीज की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है। पानीपत में अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है।