फरीदाबाद, 22 फरवरी (हप्र)
जिले में सोमवार को कोरोना के 14 नये मामलों की पुष्टि की है। वहीं 4 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। आज भी किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 46444 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 45962 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 416 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा जिले में आज 14 नए संक्रमित आए है।
बताया गया है कि नए संक्रमित क्रमश: चार्मवुड विलेज, सेक्टर-23, सेक्टर-15, सेक्टर-2, ग्रीन फील्ड कालोनी, सूरजकुंड, चावला कालोनी, सेक्टर-86, सेक्टर-82 आदि क्षेत्रों से है। जबकि 4 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है। उपसिविल सर्जन डाॅ. रामभगत ने बताया कि जिले में आज किसी भी मरीज की संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई है। जबकि 14 नए संकमित, 4 हुए ठीक हुए। वहीं स्वस्थ होने की दर 99 प्रतिशत हो गई है।
हिसार में 2 पॉजिटिव
हिसार (हप्र) : जिले में सोमवार को 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ। हिसार में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 17131 है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि अब हिसार में 17 एक्टिव केस हैं और 16788 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 326 की मौत हो चुकी है। अब हिसार में रिकवरी रेट 98.00 प्रतिशत हो गया है।