हिसार, 26 अगस्त (हप्र)
जिले में बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ 139 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। पुष्पा काॅम्पलेक्स में चलाए गए रैंडम सैंपलिंग अभियान के दौरान 9 लोग पॉजिटिव मिले। अब मार्केट को 48 घंटे के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि इसके साथ ही हिसार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,919 हो गई। पिछले 24 घंटों में कुल 17 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब हिसार में 590 एक्टिव केस हैं, 1316 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 13 की मौत हो चुकी है। पुष्पा कॉम्पलेक्स में पिछले दिनों मोबाइल शॉप के एक व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने पर उनके संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम जीव वैज्ञानिक डॉ़ रमेश पूनिया के नेतृत्व में बुधवार को रैंडम सैंपलिंग की तो 8 लोग पॉजिटिव मिले।