चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
कोरोना संक्रमण के मामले में पिछले 24 घंटे हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी राहत भरे कहे जा सकते हैं। इस अवधि में बेशक 1019 नये पॉजिटिव केस सामने आए, लेकिन महामारी की वजह से केवल एक ही व्यक्ति की जान गई है। 6 जून यानी 134 दिनों के बाद यह पहला ऐसा मौका है, जब महामारी की वजह से सबसे कम मौत हुई। राज्य में एक दिन में 30 से अधिक मौत भी हो चुकी हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले दावा किया गया था कि रविवार को 24 घंटों के दौरान प्रदेश में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। विभाग ने इसे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और इसके बचाव के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयास का परिणाम बताया। हालांकि बाद में यह सामने आया कि भिवानी में बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 से 1194 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग तब तक सक्रिय और सतर्क रहेगा, जब तक संक्रमण का स्थायी समाधान नहीं हो जाता। वहीं प्रदेश में मरीजों की संख्या डेढ़ लाख को पार कर गई है। अभी तक 1 लाख 50 हजार 454 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 1 लाख 38 हजार 351 यानी लगभग 92.21 प्रतिशत ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1019 नये पॉजिटिव केस सामने आए और 1175 ठीक हुए हैं।
अब तक कहां कितनी मौतें
फरीदाबाद में 238, गुरुग्राम में 190, यमुनानगर में 124, करनाल में 115, अम्बाला में 109, पंचकूला में 106, पानीपत में 101, हिसार में 100, कुरुक्षेत्र में 98, सिरसा में 75, रोहतक में 73, फतेहाबाद में 50, सोनीपत में 48, जींद व भिवानी में 47-47, कैथल में 46, रेवाड़ी में 34, झज्जर में 33, नूंह में 25, पलवल में 19, महेंद्रगढ़ में 8 तथा चरखी दादरी में कोरोना महामारी की वजह से अभी तक 8 लोगों की मौत।