ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घरौंडा के सब्जी मेले में पानीपत जिला के 1300 किसान लेंगे भाग : डीएचओ

पानीपत, 11 मार्च (हप्र) बागवानी विभाग के 11वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 का आयोजन 21 से लेकर 23 मार्च तक सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा, करनाल में किया जा रहा है। इस सब्जी एक्सपो में पानीपत जिला के पांचों ब्लाकों से इन...
पानीपत स्थित कार्यालय में डीएचओ डाॅ. शार्दूल शंकर। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 11 मार्च (हप्र)

बागवानी विभाग के 11वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 का आयोजन 21 से लेकर 23 मार्च तक सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा, करनाल में किया जा रहा है। इस सब्जी एक्सपो में पानीपत जिला के पांचों ब्लाकों से इन तीन दिनों में 1300 से भी ज्यादा प्रगतिशील, सब्जी व फलों की खेती करने वाले और बागवानी में रुचि रखने वाले किसान भाग लेंगे। इसके अलावा पानीपत जिला में बागवानी विभाग के सहयोग से खेती करने वाले प्रगतिशील किसान अपनी विभिन्न तरह की सब्जियों और अनेक तरह के प्रगतिशील किसानों द्वारा बनाये जा रहे आचार, मुरब्बा, तेल व आंवले के लड्डू आदि उत्पादों के सब्जी एक्सपो में स्टाल भी लगा सकेंगे। यह जानकारी मंगलवार को बागवानी विभाग के जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. शार्दूल शंकर ने नयी अनाज मंडी स्थित अपने कार्यालय में दी। डाॅ. शार्दूल शंकर ने कहा कि इस तीन दिवसीय सब्जी एक्सपो को लेकर विभाग द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई हैं। जिला के पांच ब्लाकों पानीपत, मतलौडा, इसराना,समालखा व बापौली ब्लाकों से सब्जी मेले में 21 मार्च को पहले दिन 400 किसान, दूसरे दिन भी 400 किसान और 23 मार्च को 500 से अधिक किसान भाग लेंगे। सभी पांचों ब्लाकों से विभाग द्वारा सभी किसानों को बसों में नि:शुल्क सब्जी मेले में लेकर जाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने सब्जी मेले में अपने उत्पादों के स्टॉल लगाने हैं, वे पहले ही विभाग के ब्लाक कार्यालयों या जिला कार्यालय में संपर्क करें ताकि स्टॉल के लिये पहले ही बुकिंग करवाई

जा सके। डीएचओ ने कहा कि जिला के विभिन्न किसानों द्वारा सब्जी मेले में स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Advertisement