जींद, 3 फरवरी (हप्र)
जिले के 2 युवकों को सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक ने दोनों से 13 लाख रुपए हड़प लिए। शहर की भटनागर कालोनी के मनोज ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और और खोखरी गांव के संदीप तथा निडाना गांव हाल आबाद रोहतक रोड स्थित रामनगर निवासी संजय मलिक एक साथ पढ़ते थे, इसलिए उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। वर्ष 2017 में संजय मलिक ने उनको बताया कि उसकी सेना के उच्च अधिकारियों के साथ अच्छी जान पहचान है तथा वह दोनों को सेना में नौकरी लगवा देगा। जांच अधिकारी एसआई पवन कुमान ने बताया कि संजय मलिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।