गुरुग्राम, 30 अगस्त (हप्र)
कोरोना के नये संक्रमितों का आंकड़ा सातवें दिन भी 100 के पार रहा। 125 नये मामलों के साथ अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 804 हो गई है। संक्रमण के कारण अभी तक 133 लोगों की जान जा चुकी है।
एक सप्ताह पहले शुरू हुआ महामारी के विस्तार का दूसरा दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की चपेट में 125 नये और लोग आ गए जबकि 87 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इसके साथ ही इन्हें संक्रमण मुक्त घोषित किया गया है। अभी तक 10 हजार 706 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 905 लोग संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं। इनमें 827 लोग होम आईसोलेशन में हैं। रविवार को 2001 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की गई। इसमें 1551 के सैंपल सरकारी व 450 लोगों के सैंपल निजी स्तर पर एकत्रित किए गए। सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर पर 1068 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। रविवार को सबसे ज्यादा 31 संक्रमित जोन 4 क्षेत्र की काॅलोनियों में पाए गए हैं।
फरीदाबाद में कोरोना से एक मौत, 119 नये केस, 118 ने दी संक्रमण को मात
फरीदाबाद (हप्र) : फरीदाबाद में रविवार को कोरोना संक्रमण से एक 53 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। वहीं 119 नये पॉजीटिव जिले में विभिन्न स्थानों से आए है। जबकि 118 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डबुआ कालोनी निवासी 53 वर्षीय पुरूष की कोरोना व अन्य बीमारियों की वजह से मृत्यु हुई है। नगर निगम की टीम ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइडलाइन के तहत किया है।
इसके अलावा आज रविवार को 119 पॉजिटिव क्रमश: चंदावली, सेक्टर-86, मच्छगर, आदर्श नगर, सेहतपुर, सेक्टर-16, भूदत्त कालोनी, अजरौंदा, सेक्टर-46, स्प्रिंग फिल्ड कालोनी, प्रेस कालोनी, सेक्टर-29, जवाहर कालोनी, अशोका इंक्लेव, ओल्ड फरीदाबाद, पर्वतीया कालोनी, नंगला, हरी विहार, भगत सिंह कालोनी, पाली, गाजीपुर, तिलपत, सराय ख्वाजा, सेक्टर-37, पाली, शिव इंक्लेव, सेक्टर-49 के 1-1 मरीज है। संजय कालोनी, दयालपुर, चावला कालोनी, तिगांव, सेक्टर-56, विनय नगर, सेक्टर-82 से 2-2 मरीज है। सेक्टर-30, भूड कालोनी, छायंसा, सेक्टर-30, भारत कालोनी, सेक्टर-8 से 3-3 मरीज है। डबुआ, सेक्टर-23, एनआईटी-2, सेक्टर-7 से 4-4 मरीज है। एसजीएम नगर से 5 और सेक्टर-21 से 11 मरीज शामिल है। वहीं अन्य एरियों से 21 मरीज शामिल है। जबकि 118 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं।