हिसार, 4 जनवरी (निस)
अंतर जिला तबादला मामले में कोर्ट की शरण में गए 1204 जेबीटी शिक्षकों को राहत मिली है, जिसके तहत उन्हें अब नए स्कूलों के जिला मुख्यालय पर शपथ पत्र देकर हाजिरी लगानी होगी, लेकिन पढ़ाना होगा पुराने स्कूलों के बच्चों को ही, जिससे उक्त जेबीटी शिक्षकों को थोड़ी राहत मिली दिखाई दे रही है, जबकि 1132 शिक्षक अपने पुराने स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।
यहां बताना होगा कि 15 नवम्बर 2020 को मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जेबीटी टीचर्स की पुरानी मांग को पूरा करते हुए 2544 शिक्षकों को अंतर जिला तबादलों का तोहफा दिया था, किंतु एकाएक कुछ समय बाद ही सरकार द्वारा उन आदेशों को बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की बात करते हुए 27 नवम्बर 2020 को अंतर जिला तबादला हुए शिक्षकों को वापस पुराने स्कूलों में जाने का आदेश जारी कर दिया, जिसका पालन करते हुए 1132 शिक्षकों ने पुराने स्कूलों में कार्यभार ग्रहण भी कर लिया।
शिक्षकों ने किया न्यायालय का रुख
1204 शिक्षकों ने पुराने स्कूलों में जाने की बजाय कोर्ट का रुख किया और जिसके तहत विभाग द्वारा आज आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह ज्वाइनिंग अस्थाई होगी और आगामी 15 जनवरी को कोर्ट द्वारा दिए जाने वाले फैसले का मानना होगा।