छछरौली, 14 अप्रैल (निस)
रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है। इसलिए डोनर से ही रक्त की पूर्ति की जाती है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उक्त बातें जन कल्याण समिति के तत्वाधान में लगाए गए रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच ओमकार देवधर ने कही। जन कल्याण समिति प्रताप नगर के सौजन्य से गुरु ईश्वर दास चेरिटेबल हॉस्पिटल प्रताप नगर में चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच ओंकार देवधर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनाज मंडी प्रताप नगर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण बटार ने की। जन कल्याण समिति के चेयरमैन संदीप गुप्ता गुरु ईश्वर दास चैरिटेबल अस्पताल ट्रस्ट के प्रधान डॉ. मेहर चंद सैनी ने सभी ब्लड डोनर्स का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएचसी प्रताप नगर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर परमिंदर पाल, डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉक्टर महेश चंद सैनी आदि उपस्थित रहे।