बहादुरगढ़, 14 सितंबर (निस)
धर्म विहार में ट्यूशन पढ़ने गए एक 7वीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर लिया गया। कार सवार लोगों ने ट्यूशन सेंटर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। चारों लोगों ने छात्र को जबरन उठा लिया और कार में लेकर फरार हो गए। ट्यूशन सेंटर संचालक ने इसका विरोध भी किया, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी देकर एक तरफ रहने की बात कही। मास्टर ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
शिकायकर्ता धर्म विहार निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति की शादी सोनीपत के दोदुवा निवासी सतबीर से की थी। पति से मनमुटाव होने के कारण प्रीति इन दिनों हमारे पास रह रही है। प्रीति के साथ उसका 12 वर्षीय बेटा दीक्षित भी है जो यहां सातवीं कक्षा में पढ़ता है।
दीक्षित हर रोज धर्म विहार में ही कौशल किशोर मास्टर के पास ट्यूशन पढ़ने जाता है। हर रोज की तरह मंगलवार शाम को करीब 4 बजे प्रीति दीक्षित को ट्यूशन सेंटर पर छोड़कर आई थी। करीब साढ़े चार बजे कौशल किशोर मास्टर दौड़ता हुआ उनके घर पर आया और बताया कि एक गाड़ी में 4 लोग आए और दीक्षित को जबरन उठा ले गए। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और दीक्षित को कार में डालकर फरार हो गए। कौशल किशोर के कहने पर तुरंत सभी स्वजन तुरंत इधर-उधर दौड़े और दीक्षित को तलाश किया। रिश्तेदारों के पास भी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं लगा। इसकी शिकायत लाइनपार थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।