रेवाड़ी (निस):
शनिवार की सुबह सवारियों से भरे एक टेंपो को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पलट गया और हादसे में ऑटो चालक सहित 12 महिला व पुरुष घायल हो गए। जिन्हें रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें रोहतक रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 15 सवारियों को लेकर एक टेम्पो गांव पाल्हावास से रेवाड़ी के लिए चला था। जब वह गांव जैतड़ावास के पास पहुंचा तो एक सामने से आ रही तेज रफ्तार एक वैगनार कार ने टक्कर मार दी।