शाहाबाद मारकंडा, 3 फरवरी (निस)
नगरपालिका बोर्ड की बैठक बुधवार को प्रधान बलदेव राज चावला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें हरियाणा शुगर फैडरेशन के चेयरमैन व विधायक रामकरण काला भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में 12 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई। नपा सचिव बम्बूल सिंह ने बताया कि इस वर्ष नगरपालिका की आय करीब 8 करोड़ की रही है और खर्चा भी अनुमानित इतना ही रहा है। प्रधान ने बताया कि बैठक में समयावधि पर कार्य पूरा न करने वाले ठेकेदारों पर एक से 10 प्रतिशत जुर्माना लगाने, बंदरों व अावारा कुत्तों को पकड़ने के लिए 2 लाख, पार्कों में झूले लगवाने बारे, 8 लाख से पांच ई-रिक्शा लेने, कूड़ा कर्कट के लिए तीन एकड़ भूमि खरीदने, लैंड मार्क चौक का नाम जियो गीता चौक रखने, देवी मंदिर चौक का नाम बदलकर भगवान परशुराम चौक रखने, दमकल केन्द्र के लिए ब्रॉड बैंड कनेक्शन व दमकल केन्द्र में अनुबंध के आधार पर 14 फायर ऑप्रेटर लगाने, नया ट्यूबवैल लगवाने बारे सहमति प्रदान की गई।
नपा के उपप्रधान डा. गुलशन कवात्तरा ने स्ट्रीट लाइट्स, स्वच्छता, गणपति कालोनी की सड़कें बनाने की मांग रखी।