अम्बाला शहर, 4 अक्तूबर (हप्र)
स्थानीय थोक सब्जी मंडी से थोड़ा आगे दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे रविवार सुबह लावारिस अवस्था में पड़ी मिली शराब की सैकड़ों बोतलों ने पुलिस और आम जन को परेशानी में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार खुले में सड़क किनारे लावारिस अवस्था में पड़ी शराब की बोतलें देखकर कई लोग पुलिस के पहुंचने से पहले उठाकर भी ले गए, किंतु शेष को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शराब माफिया द्वारा गृह मंत्री अनिल विज के खौफ के कारण ऐसा किया गया है। पहले सोनीपत में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा गया तो पिछले कई दिन से अम्बाला में भी शिकंजा कसा गया है। ऐलोवीरा जूस की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने वाले कई गोदाम पुलिस ने सील करके वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस का बढ़ता शिकंजा शराब माफियाओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लगता है कि इसी कारण अम्बाला में अब शराब माफिया अपनी अवैध शराब सड़कों पर लावारिस अवस्था में फेंकने लगे हैं।
ष्जीटी रोड पर विभिन्न मार्का और पैकिंग की 1142 बोतल शराब पुलिस ने बरामद की हैं। इसको लेकर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। इस शराब को कौन व्यक्ति, किस उद्देश्य से वहां गिराकर गया है, उसके बारे कई कोणों से जांच की जा रही है।
-सुरेश सैनी, प्रभारी थाना सदर।