द रायल स्कूल में 113 ने किया रक्तदान
महम, 12 दिसंबर (निस) महम के द रॉयल शैक्षणिक ग्रुप ऑफ सही राम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 17 महिलाओं सहित 113 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्थान निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि शिविर में...
Advertisement
महम, 12 दिसंबर (निस)
महम के द रॉयल शैक्षणिक ग्रुप ऑफ सही राम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 17 महिलाओं सहित 113 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्थान निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि शिविर में श्री शिवानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय, खेड़ी-महम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार लांबा मुख्य अतिथि रहे। डॉ. लांबा ने रक्तदाताओं को रक्तदान करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीरमती बामल और महंत डॉ. सतीश दास, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य दिनेश कुमार, मुकेश खत्री, अजीत अहलावत, नपा उप चेयरमैन बसंत लाल गिरधर आदि विशिष्ट अतिथि थे। भारद्वाज ने बताया कि रक्तदाताओं व अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शिविर में अजय खेड़ी ने 41 वीं बार रक्तदान किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

