गोहाना, 1 जून (निस)
युवा मित्र मंडल द्वारा बुधवार को शहर में जींद रोड पर आरओबी के निकट रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 6 फैमिली डोनर्स के साथ कुल 112 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. नितिन कुमार की टीम पहुंची। मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रोहित मलिक और विशिष्ट अतिथि इसी विभाग के इंस्पेक्टर रोहित मोर और इंस्पेक्टर शरद कुमार रहे। संयोजक कुलदीप शर्मा थे। उन्होंने 15वीं बार रक्तदान किया।