कलायत, 5 सितंबर (निस)
एमडीएन स्कूल कलायत में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के संस्थापक डॉ. विजय कांसल, डॉ. निशा कांसल, प्राचार्या मधु भल्ल व प्राचार्य राजकुमार जांगड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉ. विजय कांसल ने बताया कि आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस है, जो भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति रहे पूजनीय श्री डॉ. सर्वपल्ली राधाकृषण के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। प्राचार्या मधु भल्ला ने बताया कि दुनिया में कोई भी व्यक्ति किसी भी बड़े मुकाम को हासिल कर किसी भी पद पर पहुंचता है तो उसे शिक्षक से होकर गुजरना पड़ता है। बच्चों ने शिक्षक दिवस पर एक अच्छी अभिव्यक्ति के साथ गुरु की महिमा बताई। इस अवसर पर प्रबंधक समिति द्वारा 110 अध्यापक व अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।