सफीदों (निस):
दो अज्ञात लोगों ने एक छात्र से गांव बुढ़ाखेड़ा के समीप मारपीट कर उससे 11 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। जींद की लोको कालोनी के अमित ने बताया कि वह मुवाना गांव की आईटीआई में पढ़ता है। वह शुक्रवार की सांय आईटीआई से जींद जाने को गांव बुढ़ाखेड़ा के लिए पैदल आ रहा था कि बीच रास्ते दो लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर 11 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन व चालक लाइसेंस लूट लिया। उसने इसकी शिकायत दे पुलिस में मामला दर्ज कराया है।