दयाल सिंह स्कूल के 11 छात्रों ने 10वीं में 95% से अधिक अंक लिये
करनाल, 15 मई (हप्र)
सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं के परीक्षा परिणाम में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल के 176 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, 59 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत प्रतिशत व उस से अधिक अंक लिए और 128 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। सार्थक ने 97.2 प्रतिशत, सांची अरोड़ा ने 96.6 प्रतिशत, अदिति ने 96.4 प्रतिशत, सायना टंडन ने 96 प्रतिशत, प्रत्यूष शर्मा ने 95.8 प्रतिशत, प्रियांशी ने 95.8 प्रतिशत, गरिमा ने 95.8 प्रतिशत, भविष्य महाजन ने 95.6 प्रतिशत, नैतिक कुमार ने 95.4 प्रतिशत, देवेश मुंजाल ने 95.4 प्रतिशत, अनुष्का ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।