पानीपत, 3 जनवरी (निस)
पानीपत में सोमवार को कोरोना के 11 नये केस पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि जिला में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 1281 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए। बता दें कि पानीपत में चार दिनों से लगातार एक-एक ज्यादा बढ़ रहा है। पानीपत में 30 दिसंबर को एक नया केस मिला था। उसके बाद 31 दिसंबर को 8 केस, 1 जनवरी को 9 केस, 2 जनवरी को 10 और 3 जनवरी को 11 कारोना के नये केस मिले हैं।
सिरसा में एक मिला संक्रमित
सिरसा (निस) : जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। वहीं एक मरीज स्वस्थ हुआ है। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.24 प्रतिशत है। सीएमओ डॉ. मुनीष बंसल ने बताया कि जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक मामला सिरसा शहर से सामने आया है। जिला में अब तक 510 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
कैथल में महिला की मौत, आये 6 नये मामले
कैथल (हप्र) : कैथल में सोमवार को कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं जबकि एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। कैथल में इस समय कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 9 हो गए हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में 11 हजार 261 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 904 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यमुनानगर में ओमीक्रोन के 3 केसों सहित 57 एक्टिव
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने एक विशेष बातचीत के दौरान बताया कि यमुनानगर में फिलहाल ओमीक्रोन के 3 केसों सहित कोरोना के कुल 57 मामले एक्टिव हैं। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं और सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क और बिना डबल वैक्सीन वालों के लिए प्रवेश बाधित कर दिया गया है। जिला उपायुक्त ने अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कहते हुए बताया कि यमुनानगर में फिलहाल तक शाम 5 बजे दुकानें बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
ओमीक्रोन के ख़तरे से निपटने के लिए वैक्सीनेशन ज़रूरी
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान द्वारा कम्युनिटी सेंटर में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के लिए विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा भी पहुंचे। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आज दुनिया के सामने कोरोना के बाद ओमीक्रोन का खतरा बढ़ गया है इसलिये किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यह पहल बहुत ही सराहनीय कार्य है।
बिना मास्क पहने 25 लोगों के चालान काटे
शाहाबाद मारकंडा (निस) : कोरोना के प्रकोप के चलते जहां सरकार ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी कड़ी में सोमवार को डीएसपी आत्माराम पुनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम सड़क पर उतरी और बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे। यह कार्रवाई लाडवा रोड से शुरू की गई। लाडवा रोड से देवी मंदिर रोड के करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में अधिकारीयों व कर्मचारिओं ने पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस की टीम ने करीब 25 चालान किए।